Saturday, Sep 13 2025 | Time 06:55 Hrs(IST)
झारखंड


ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल

ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

 

रोजाना 200 से अधिक बसों का परिचालन

रांची का अंतर्राज्यीय ITI बस स्टैंड से रोजाना 200 से अधिक बसों का परिचालन होता है. लेकिन बरसात के मौसम में बस स्टैंड गटर में तब्दील हो जाता है. यहां काम करने वाले स्टाफ ने बताया कि बारिश में घुटनों तक कीचड़ जमा हो जाता है. यात्री जैसे-तैसे अपने कपड़े और सामान बचाते हुए बस तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार फिसलकर गिर जाते हैं. ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले यात्री यहां की दुर्दशा देखते हैं, तो रांची और झारखंड को लेकर एक नकारात्मक सोच उनके मन में बनती है.

 

निगम को सालाना लगभग 80 लाख रुपये की आमदनी 

बस स्टैंड से प्रतिदिन 200 से अधिक बसें गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे क्षेत्रों के लिए चलती हैं. यह स्टैंड न सिर्फ यातायात का अहम केंद्र है, बल्कि रांची नगर निगम के लिए राजस्व का भी बड़ा स्रोत है. निगम को सालाना लगभग 80 लाख रुपये की आमदनी होती है, लेकिन इसके विकास और रखरखाव की कोई योजना नजर नहीं आती.

 

यात्रियों के इंतजार के लिए कोई सुविधा नहीं

वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यहां यात्रियों के इंतजार के लिए कोई सुविधा नहीं है. बैठना तो यहां खड़ा होना भी दुश्वार है. कीचड़ से पनप रही गंदगी और दुर्गंध से यात्री बस स्टैंड प्रवेश नहीं करते हैं. कई बार लोगों को सुलभ शौचालय तक पहुंच भी एक चुनौती बन जाती है. बस स्टैंड के पिछले हिस्से में बना यह शौचालय कीचड़ से घिरा हुआ है, जिससे वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. 

 

अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार को सालाना यहां से लाखों का राजस्व मिलता है, तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं मिल पा रही हैं? लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम जल्द इस समस्या को गंभीरता से लेगा और बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.